अजय भट्ट के साथ पत्नी और बेटी भी दे रहे कोरोना के खिलाफ योगदान

0
671
अजय भट्ट
-सांसद ने कहा, मोदी की अगुवाई में देश कोरोना से जंग जीतने की राह पर, विश्व में हो रही प्रशंसा
– भट्ट की पत्नी हल्द्वानी में सिल रही हैं मास्क, पुत्री जम्मू में जरूरतमंदों को उपलब्ध करा रही राशन
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा के सांसद अजय भट्ट का पूरा परिवार इन दिनों कोरोना की वैश्विक महामारी के दौरान लागू लॉक डाउन में जरूरतमंदों की मदद करने में जुटा हुआ है। स्वयं भट्ट जहां बतौर सांसद अपनी जिम्मेदारियों को अंजाम दे रहे हैं, और अपने वेतन के एक लाख रुपये पीएम केयर्स में जमा करा चुके हैं, वहीं उनकी अधिवक्ता पत्नी पुष्पा भट्ट हल्द्वानी स्थित घर में जरूरतमंदों के लिए घर पर स्वयं सिलाई मशीन पर मास्क सिलने में लगी हुई हैं। उनकी पुत्री मेघा घर से दूर जम्मू में अपने परिवार के साथ रहते हुए वहां भी जरूरतमंदों की मदद में जुटी हैं।
भट्ट ने बताया कि इस आपातकाल में हर किसी को अपनी सामर्थ्य के अनुसार फसल बचाने वाली गिलहरी व आग बुझाने वाली नन्ही चिड़िया की कहानियों की तरह अपना योगदान देने की जरूरत है। इसी कोशिश में वे स्वयं तथा उनके परिवार के सदस्य स्वयं अपनी प्रेरणा से योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां-वहां फंसे लोगों को उनके इच्छित स्थानों पर भेजना संभव नहीं है। बहरहाल, वे देश भर में फंसे उत्तराखंडियों को उनके स्थान पर यथासंभव सुविधाएं उपलब्ध कराने के कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत में ही लॉक डाउन का कड़ा निर्णय लेकर पूरे देश को कोरोना की महामारी से बचाने का प्रयास किया है। विश्व के दूसरे देशों की भी मदद की है। ऐसे में भारत पूरी दुनिया में कोरोना से लड़ने में नंबर-1 साबित हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में देश कोरोना से जंग जीतने की राह पर है, और पूरे विश्व में भारत की प्रशंसा हो रही है। इस समय आर्थिक रूप से पूरे देश में नुकसान हो रहा है। लोग भी समस्याएं झेल रहे हैं लेकिन उन्हें किसी तरह के क्षोभ या अवसाद में नहीं जाना चाहिए।