उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना के 120 मरीज डिस्चार्ज, 52 नए पॉजिटिव केस भी मिले, आंकड़ा पहुंचा 958

    0
    4437
    उत्तराखंड
    उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 52 नए मामले सामने आए हैं। इनके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 958 हो गई है। आज 120 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। यह राज्य में अबतक ठीक होने वाले किसी भी दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।  राज्य के अपर सचिव (स्वास्थ्य) युगल किशोर पंत ने इसकी पुष्टि की है।
    राज्य के कोविड-19 कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना संक्रमण के कुल 52 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इनमें 8 केस हरिद्वार और 21 केस चंपावत जिले के हैं। इनके अलावा पिथौरागढ़ जिले के 6, बागेश्वर के 5, नैनीताल 3 और देहरादून के 9 मरीज हैं। इन लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान की है। राज्य में आज 120 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिनमें देहरादून जनपद के 3, ऊधम सिंह नगर जिले के 12, चंपावत के 7, नैनीताल के 86, बागेश्वर के 5, उत्तरकाशी के 6 और पौड़ी जिले का एक मरीज है। फिलहाल राज्य में अबतक कुल 222 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित कुल 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। तीन मरीज प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।
    राज्य में आज कोरोना जांच के दौरान 730 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, जबकि 993 सैम्पल आज जांच के लिए भेजे भी गए हैं। राज्य में अभीतक 23 हजार 400 सैम्पल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और 6 हजार 417 सैम्पल की जांच प्रक्रियाधीन है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की औसत दर 21.53 प्रतिशत है जबकि जबकि अब तक जांचे गए सैम्पल के आधार पर कोरोना पॉजिटिव मिलने की औसत दर 3.82 प्रतिशत है।