फूलों की घाटी में वन्यप्राणियों के दुश्मनों पर तीसरी आंख का पहरा

0
482
नंदा देवी
नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन ने फूलों की घाटी रेंज में बर्फबारी के बाद निगरानी के लिए विभिन्न स्थानों पर कैमरे इंस्टाल किए हैं।  इनकी वन्यप्राणियों के साथ शीतकाल में सक्रिय  तस्करों पर भी निगरानी रखी जाएगी।
चमोली के उच्च हिमलयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। नंदा देवी राष्ट्रीय उद्यान की फूलों की घाटी रेंज में आवजाही के पैदल मार्ग भी बर्फ से अट गए हैं। घाटी और आसपास के संरक्षित वन क्षेत्रों की निगरानी के लिए 10 से अधिक स्थानों पर कैमरे लगाए गए हैं।
फूलों की घाटी के वन क्षेत्राधिकारी बृजमोहन भारती ने बताया कि बर्फबारी वाले क्षेत्रों में कैमरे लगाने के साथ ही संरक्षित क्षेत्र से निकासी वाले मार्गों पर गश्ती दल तैनात किए गए हैं।