वरुण और सारा की ‘कुली नं 1’ की शूटिंग पूरी, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

0
672

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री सारा अली खान की जोड़ी ‘कुली नं 1’ में नजर आने वाली हैं। अभिनेता वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन की आगामी कॉमेडी फिल्म ‘कुली नं 1’ की शूटिंग पूरी कर ली है। फिल्म ‘कुली नं 1’ इसी साल 1 मई को रिलीज होने वाली है। 32 वर्षीय अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी के साथ इसकी जानकारी दी। फोटो में वह पैनकेक का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। वरुण ने फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाया। वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा-‘पैनकेक शुक्रवार का एक नंबर नाश्ता, ‘कुली नं 1′ की शूटिंग अभी पूरी की है। मैं अब तक की सबसे मजेदार फिल्म का हिस्सा बना, ऐसे में मैंने सोचा कि इस तरह जश्न मनाना चाहिए।’

पैनकेक के जरिए वरुण ने अपने स्टार दोस्तों का ध्यान आकर्षित किया। कटरीना कैफ ने लिखा-‘मुझे पैनकेक चाहिए। जोया अख्तर ने भी वरुण के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लॉरेन गॉटलीब, अर्जुन कपूर, हर्षवर्धन कपूर, जैकी भगनानी सहित वरुण के कई दोस्तों ने उनके पोस्ट को लाइक किया। फिल्म ‘कुली नं 1’ का आखिरी शेड्यूल गोवा में सूट किया गया। वरुण धवन और सारा अली खान ने गोवा में फिल्म के रोमांटिक गाने के सीक्वेंस की शूटिंग की है। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बीच लुक सामने आया है। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘कुली नं 1’ में सारा अली खान और वरुण धवन के अलावा जावेद जाफरी, परेश रावल, शिखा तलसानिया, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और रजत रवैल भी हैं। परेश रावल सारा अली खान के पिता का रोल निभाते नजर आएंगे।
फिल्म ‘कुली नं 1’ मजदूर  दिवस पर 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म वाशु भगनानी द्वारा निर्मित और डेविड धवन द्वारा निर्देशित है। ‘कुली नं 1’ गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर की रीमेक है, जो 1995 में रिलीज हुई थी। ‘कुली नं 1’ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म है, जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया गया है। पिछले साल एक सितंबर को वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म के सेट को प्लास्टिक फ्री करने की बात बताई थी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म के मेकर्स सहित पूरी टीम की तारीफ की थी।