वरुण धवन को फोन पर मिली धमकी

0
828

डॉयरेक्टर डेविड धवन के बेटे और बॉलीवुड स्टार वरुण धवन को एक महिला फैन से फोन पर आत्महत्या कर लेने की धमकी मिली है। जिसके बाद वरुण ने सांताक्रूज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

मामला यह है कि कुछ दिनों से वरुण धवन को एक महिला फैन की ओर से वाह्टसअप पर लगातार मैसेज आ रहे थे। मैसेजेज का आना बंद न होने पर वरुण ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया जिसके कुछ दिन बाद एक शख्स ने फोन करके कहा कि अगर वो महिला फैन के मैसेजेज का जवाब नही देते हैं तो वो आत्महत्या कर लेगी। जिसके बाद वरुण ने अपनी कानूनी टीम से सलाह-मशविरा कर मुंबई के सांताक्रूज थाने में धारा 506 के असंज्ञेय अपराध के तहत शिकायत दर्ज कराई है।

सांताक्रूज पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रही है। वो उस कॉल करने वाले और व्हाटसअप करने वाली महिला फैन के डिटेल्स निकाल रहे हैं। फोन करने के बाद से उस व्यक्ति का नंबर बंद आ रहा है। फिलहाल वरूण धवन दिल्ली में सूजीत सरकार की एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।