मौजी के किरदार के लिए तीन महिने सिलाई सीखीः वरुण धवन

0
947

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन ने बताया कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ में मौजी के किरदार के लिए तीन महीने तक सिलाई सिखी। यह जानकारी वरुण ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करके दी।

वरुण ने बताया कि उन्होंने फिल्म सुई धागा में मौजी के किरदार के लिए तीन महीने सिलाई की ट्रेनिंग ली। उन्होंने सबसे पहले सुई में धागा डालना सीखा| फिर मेजरमेंट, उसके बाद कटिंग करना। वरुण ने बताया कि सबसे पहले मैंने ब्लाउज बनाना सीखा| उसके बाद शर्ट, पैंट और पिलो भी बनाया। उन्होंने सिलाई सिखाने में सहयोग करने के लिए नूर भाई, दर्शन का शुक्रिया करते हुए कहा कि अब मैं फाइनली कह सकता हूं कि मुझे सिलाई आती है और मैं ऑर्डर लेने के लिए तैयार हूं।

उल्लेखनीय है कि वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सुई धागा के प्रमोशन में व्यस्त हैं। अभी हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लांच किया गया है जिसको दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। यह फिल्म अगले महीने 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी हैं जो कि वरुण धवन की पत्नी के किरदार में हैं।