वरुण की शादी पर उनके पिता की रजामंदी

0
606

मुंबई,  वरुण धवन ने जब विगत 24 अप्रैल को अपना 32वां जन्मदिन मनाया, तो इस मौके को लेकर तेज चर्चा थी कि वे इसी दिन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ सगाई की रस्म निभा सकते हैं। नताशा के साथ वरुण का पिछले सात सालों का रिश्ता है। दोनों कभी कभी सार्वजनिक रुप से साथ भी नजर आते हैं, लेकिन मीडिया में वरुण अपनी प्रेम कहानी को लेकर बात करने में परहेज करते हैं और इसे निजी जिंदगी का हिस्सा बताते हैं। दोनों की शादी को लेकर भी अक्सर चर्चाएं होती रहती हैं, जिनको लेकर वरुण अक्सर सफाई भी देते हैं कि फिलहाल शादी नहीं हो रही है।

इस बार उनके पापा और निर्देशक डेविड धवन की तरफ से संकेत मिले हैं कि अगले साल ये शादी हो सकती है। डेविड ने कहा कि, “वरुण इस साल तो बहुत बिजी है, लेकिन अगले साल शादी कर सकता है। डेविड और परिवार बहुत पहले वरुण के इस रिश्ते को मंजूरी दे चुके हैं।” वरुण धवन की हाल ही में कलंक रिलीज हुई है और इन दिनों वे श्रद्धा कपूर के साथ एक डांसिंग फिल्म में काम कर रहे हैं। इसके बाद वरुण को अपने पिता डेविड धवन के साथ कुली नंबर वन के रीमेक की शूटिंग शुरु करनी है।

वरुण धवन के जन्मदिन पर इस फिल्म की अधिकारिक घोषणा की गई थी, जिसमें उनके साथ सारा अली खान की जोड़ी पहली बार बन रही है। ये फविड की 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी वाली फिल्म का रीमेक है। इसका टाइटल कुली नंबर 2 रखे जाने की चर्चा है।