सारा और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहता हूंः वरुण धवन

0
667

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ काम करने की बात कही है। यह बात वरुण ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने एक फैन्स से कही।
वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स से बाते कीं, इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वो आने वाले समय में किन कलाकारों के साथ काम करना चाहेंगे, जिसके जवाब में वरुण ने कहा कि सारा और जाह्नवी बहुत अच्छा काम कर रही हैं तो उनके और आयुष्मान खुराना व राजकुमार राव के साथ काम करना चाहेंगे। वरुण ने कहा कि वो जल्द ही रेमो डीसूज़ा के साथ एक डांस पर आधारित फ़िल्म करने वाले हैं, जिमसें डांसर और कोरियोग्राफर धर्मेश, पुनीत, शक्ति और सलमान भी होंगे।
उल्लेखनीय है कि वरुण इन दिनों आलिया भट्ट के साथ हैदराबाद में ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वरुण फिल्म कलंक के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तले बने रही फिल्म ‘कलंक’ अगले साल 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। यह मल्टी स्टारर फिल्म जिसमें धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। इस फ़िल्म को अभिषेक वर्मन निर्देशित कर रहे हैं।