पिता की बायोपिक में काम करना चाहूंगाः वरुण धवन

0
1062

नई दिल्ली,  बॉलीवुड कलाकार वरुण धवन ने अपने पिता डेविड धवन की बॉयोपिक में काम करने की इच्छा जाताई है। वरुण धवन ने कहा कि, “अगर मुझे किसी की बॉयोपिक में काम करने का मौका मिलता है तो मैं अपने पिता की बॉयोपिक में काम करना चाहूंगा।” 

वरुण ने कहा कि, मेरा मानना है कि उनकी शुरुआती जिंदगी, मेरे जन्म से पहले को बड़े पर्दे पर उतारना मजेदार होगा। बॉयोपिक फिल्म का ऑफऱ आता है तो वह उसको करने से बचते हैं, क्योंकि वह फिक्शन किरदार को भी बॉयोपिक की तरह निभाते हैं।”

उल्लेखनीय है कि वरुण इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘कलंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वरुण के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और कुणाल खेमू जैसे सात बड़े स्टार हैं। यह फिल्म करण जौहर, फॉक्स स्टोडियो और साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। वरुण धवन की फिल्म ‘सुई धागा’ जल्द ही रिलीज होने वाली है।