सब्जी विक्रेताओं का नगर निगम परिसर में धरना, उपभोक्ता परेशान

0
660
आंदोलनकारी
FILE
ऋषिकेश, जन सरोकार मोर्चा के बैनर तले सब्जी विक्रेताओं ने नगर निगम कार्यालय के बाहर धरना देकर तहबाजारी ठेका का विरोध किया। इसके चलते सब्जी खरीदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि जन सरोकार मोर्चा ने विगत 16 जुलाई को उपजिलाधिकारी और गढ़वाल कमिश्नर को संयोजक राम कृपाल गौतम के नेतृत्व में तहबाजारी ठेका निरस्त किए जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में कहा गया है कि, “तहबाजारी ठेके के विरोध में नगर निगम ऋषिकेश के लघु व्यापारियों ने 01 जुलाई को अपना ब्यापार बन्द कर निगम कार्यालय में प्रदर्शन कर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया था।”
इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जबकि जबरदस्ती कर छोटे व्यापारियों से अवैध धनराशि वसूल की जा रही है।चेतावनी दी गई थी कि यदि नगर निगम प्रशासन ने 21 जुलाई तक तहबाजारी ठेका निरस्त नहीं किया तो सभी लघु व्यापारी  से अपना ब्यापार बंद कर नगर निगम ऋषिकेश के प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। नगर निगम के मुख्य आयुक्त चतर सिंह चौहान ने कहा कि, “यदि कोई गड़बड़ी है तो उसकी जांच कराई जाएगी।”