बारातियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, नौ घायल

0
605

गोपेश्वर। गोपेश्वर चमोली मोटर के बाईपास मार्ग पर बारातियों से भरा मैक्स वाहन सोमवार को अनियंत्रित होकर 150 मीटर खड्ड साइड में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार 11 लोगों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। इनमें तीन वर्ष की एक बालिका भी है।
विकासखंड घाट के मटई गांव से बारातियों को लेकर गोपेश्वर आ रही बारात का मैक्स वाहन बाइपास लीसा बैंड मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग घायल हो गये है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व राजस्व की टीम के साथ ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को घटना स्थल से निकालने में मदद की।
घायलों में देवी प्रसाद पुत्र मनसा राम (22), बलवीर सिंह पुत्र शेर सिंह (55), जयेंद्र सिंह पुत्र दिलबर सिंह (37), शुर सिंह पुत्र कुंदन सिंह (60), शंभू प्रसाद पुरोहित पुत्र कमला दत्त (60), मनोज नौटियाल पुत्र खिमानंद (33), आलिया पुत्री संजय फरस्वाण (03), दिनेश पुत्र विषम्बर दत्त (50), गजपाल पुत्र आमल सिंह (70) हैं। सभी घायल मटई गांव के रहने वाले है। मृतकों में देवी प्रसाद नौटियाल पुत्र मोती राम (62) व रायसिंह पुत्र कल्याण सिंह (72) निवासी मटई है। घायलों का उपचार जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में चल रहा है।
घटना के काफी देर तक भी नहीं पहुंचा आपदा प्रबंधन
माॅक ड्रिल के नाम पर लाखों रूपया खर्च किया जाता है लेकिन जब कोई दुर्घटना और आपदा आ जाती है तो उस वक्त आपदा तंत्र का कोई पता ही नहीं चलता जो एक दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। ऐसा ही सोमवार को घटित घटना में देखने में सामने आया। आपदा विभाग और प्रशासन के ठीक नाक के नीचे हुई घटना के अंतिम क्षण में आपदा प्रबंधन अधिकारी अकेले ही घटना स्थल पर पहुंचे तब तक पुलिस व स्थानीय लोग घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचा चुके थे। हद तो तब हो गई जब गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए सब्बल व कटर भी मांग कर लाना पड़ा ।