नए परिवहन कानून के विरोध में उत्तराखंड में बुधवार को रहेगा वाहनों का चक्का जाम

0
456
चीता पुलिस
ऋषिकेश, उत्तराखंड परिवहन महासंघ ने केंद्र सरकार के लागू किये गये मोटर यान परिवहन संबंधित नए कानून को उत्तराखंड में अव्यवहारिक बताते हुये राज्य के तमाम वाहन स्वामियों ने विरोध स्वरूप बुधवार को कोई भी वाहन सड़क पर नहीं उतारे जाने का ऐलान किया है।
यह चक्का जाम स्वैच्छिक एकदिवसीय रहेगा। यह ऐलान ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर विक्रम टेंपो यूनियन के कार्यालय में आयोजित तमाम संगठनों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान किया। महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय व विक्रम महासंघ के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि उन्होंने राज्य के प्रमुख सचिव को भी इस संबंध में बातचीत कर प्रदेश में होने वाली समस्याओं से अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में नया कानून पूरी तरह अव्यवहारिक है । क्योंकि राज्य में आल वेदर रोड तथा ऋषिकेश कर्णप्रयाग रोड का काम चल रहा है जिसके कारण यहां की सड़कें भी इस लायक नहीं है कि वह आम लोगों को राहत दे सके। उन्होंने कहा कि जाम के दौरान दूध ,ब्रेड ,स्कूलों के वाहनों को पूरी तरह छूट दी गई है। क्योंकि उनका चक्का जाम स्वैच्छिक है, यह जाम सांकेतिक है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो अगली बार पूरे उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर चक्का जाम किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में विक्रम टेंपो महासंघ के अध्यक्ष के अलावा गढ़वाल टेंपो यूनियन के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सजवाण, परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय, त्रिलोक सिंह भंडारी, लक्ष्मण झूला विक्रम यूनियन, राम झूले के अध्यक्ष फेरु जगवानी, हरिद्वार विक्रम यूनियन के अध्यक्ष आदेश पंडित ,भगवान सिंह राणा भी उपस्थित थे ।