ज़ीरो विजिबिल्टी में वाहनों की भिडंत, दर्जनभर घायल

0
694

रुद्रपुर। घने कोहरे के कारण एनएच 74 पर लकड़ी से भरी टै्रक्टर ट्राली से पहले ट्रक जा भिड़ा उसके पीछे से रोडवेज की बस ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है।

एनएच 74 पर केलाखेड़ा के समीप घने कोहरे के कारण लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्राली में लदी लकडिय़ां ट्रक में जा घुसी, जिससे ट्रक चालक 19 वर्षीय वसीम बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। बता देें कि ट्रक के पीछे आ रही रोडवेज बस भी ट्रक से टकरा गई थी। सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। अभी घायलों के नाम पते ज्ञात नहीं हो सके हैं। रोडवेज के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अन्य हादसे रोकने के लिए बस के पीछे अवरोधक लगा दिए हैं। फिलहाल क्रेन बुलाकर हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त हटाने की कार्यवाही चल रही है।