सत्यापन अभियान : 85 मकान मालिकों का चालान

0
536
देहरादून,  जिले में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने कई क्षेत्रों में सत्यापन के सम्बन्ध में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 85 मकान मालिकों का चालान कर उनपर जुर्माना लगया।
थाना सहसपुर प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन के लिए चलाया गया। थाना सहसपुर क्षेत्र में किरायेदारों का सत्यापन के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें बनायी गयी थी। टीमों द्वारा सेलाकुई बाजार, जमनपुर, शिवनगर बस्ती आदि स्थानों पर किरायेदारों के सत्यापन के सम्बन्ध में चेकिंग किया गया। इसमें किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर 85 मकान मालिकों का पुलिस अधिनियम के तहत 10-10 हजार रुपये का चालान कर कुल आठ लाख पचास हजार रुपये जर्माना लगाया गया है। कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।