देहरादून मे चला किराएदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन

0
722

देहरादून, किराएदारों व घरेलू नौकरों का सत्यापन कराने के लिये जनपद में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत प्रभारी निरीक्षक रायवाला के निर्देशन में वरिष्ठ उप निरीक्षक रायवाला के नेतृत्व में रायवाला पुलिस ने हरिपुर कला क्षेत्र में किरायेदारों एवं 95 घरेलू नौकरों का सत्यापन किया।

जिन लोगों के द्वारा किरायेदारों व घरेलू नौकर का सत्यापन नहीं करवाया गया है था उनका चालान अंतर्गत धारा 83 पुलिस अधिनियम में किया गया इसके अतिरिक्त पब्लिक एड्रेस सिस्टम ने लोगों को घरेलू नौकरों तथा किरायेदारों का सत्यापन कराने के लिये जागरुक किया गया।

आगे भी घरेलू नौकरों तथा किरायेदारों के सत्यापन की कार्यवाही का अभियान जारी रहेगा सत्यापन न कराने पर कुल 14 लोगों दस-दस हजार रुपये (कुल 14000 रुपये )का चालान 83 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किया गया।