एक सितम्बर से शुरू होगा मतदाताओं का सत्यापन 

0
349
गोपेश्वर,  जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने क्लेक्ट्रेट सभागार में फोटोयुक्त विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के अन्तर्गत राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि विधान सभा फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का एक जनवरी 2020 की अर्हता तिथि के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत एक से 30 सितम्बर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच एवं सत्यापन कार्य किया जाएगा। जिसका जिला मुख्यालय में एक सितम्बर को इसकी औपचारिक शुभांरभ भी किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा किया कि वे विधान सभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचकों को सत्यापन के लिए प्रेरित करें एवं कार्यक्रम में गतिशीलता प्रदान करने में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने डीपीओ एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से अपने बूथ पर बैठने के लिए निर्देश जारी करने को कहा। सभी एसडीएम, तहसीलदार, स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों एवं अन्य अधिकारियों को मतदाता सूची के सत्यापन कार्यो का व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए।
ऐसे अर्ह नागरिक जो एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु पूर्ण कर रहे हो, वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के लिए बीएलओ या सुपरवाइजर से प्रपत्र-6 ले सकते हैं।