मतदाताओं की जांच व सत्यापन कार्य एक सितम्बर से होगा शुरू

0
409
 गोपेश्वर, पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व एक से 30 सितंबर तक बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं की जांच एवं सत्यापन कार्य किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने सभी नागरिकों, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपना एवं अपने परिवार के सभी अर्हता रखने वाले सदस्यों के नाम मतदाता सूची में जांच कर लें तथा अपने परिवार के मतदाता सूची में दर्ज सदस्यों के सत्यापन के लिए भारतीय पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, किसान पहचान पत्र एवं अन्य सरकारी दस्तावेजों में से किसी एक की प्रति बीएलओ को उपलब्ध करवायें।
जिले के तीनों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के कोई भी मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों के नाम की जानकारी आनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित किया गया है, जिससे वे अपना नाम एवं प्रविष्टियों में परिवर्तन करने के लिए संपर्क कर सकते है।