दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र करनाल हाईवे पर खोलेंगे ‘ही मैन’ रेस्टोरेंट

0
877

बॉलीवुड में गरम धरम, ही मैन और एक्शन किंग के नाम से मशहूर दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक नया रेस्टोरेंट खोलने की घोषणा की है। रेस्टोरेंट का नाम ‘ही  मैन’ होगा और इसका उद्घाटन वेेलेंटाइन डे पर 14 फरवरी को सुबह 10:30 बजे करनाल हाईवे पर किया जाएगा। यह धर्मेंद्र का दूसरा रेस्टोरेंट होगा। इससे पहले धर्मेंद्र ने अपना पहला ढाबा हरियाणा के सोनीपत जिले में मुरथल में ‘गरम धरम ढाबा’ नाम से खोला था। यह ढाबा धर्मेंद्र ने साल 2018 में खोला था। वहीं अब इस ढाबे की सफलता के बाद धरम पाजी ने एक और ढाबा खोलने की घोषणा करते हुए ट्विटर गर लिखा-‘प्रिय दोस्तों, मेरे रेस्तरां ‘गरम धरम ढाबा’ की सफलता के बाद खेतों से सीधे खाने की टेबल के कॉन्सेप्ट वाले रेस्तरां ‘ही मैन’  खोलने जा  रहा हूं, दोस्तों मैं आपके सच्चे प्यार, सम्मान और मेरे प्रति अपनेपन की सराहना करता हूं। आप सभी को मेरा प्यार…आपका धरम।

धर्मेंद्र द्वारा की गई इस नई घोषणा के बाद उनके फैन उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार बधाई दे रहे हैं। धर्मेंद्र देओल इन दिनों फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से वह अपने फैंस से जुड़े रहते हैं। धर्मेंद्र बड़े पर्दे पर आखिरी बार साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ में नजर आये थे। इसके बाद वह कई रियलिटी शो में गेस्ट की भूमिका में भी नजर आये। 84 साल के धर्मेंद्र इस उम्र में भी काफी  एक्टिव हैं।