उधम सिंह बनने के लिए विकी कौशल ने किया ये काम

0
618

मुंबई,  वरुण धवन के साथ अक्तूबर फिल्म बनाने के बाद निर्माता-निर्देशक शुजित सरकार ने शहीद उधम सिंह की जिंदगी पर फिल्म बनाने का फैसला किया था। उस वक्त वे इस फिल्म में उधम सिंह की शीर्ष भूमिका में इरफान खान को लेने का फैसला किया था, लेकिन इरफान लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे थे, लिहाजा अब उनकी जगह विकी कौशल को इस रोल में कास्ट किया गया है।

विकी कौशल की ये तीसरी फिल्म होगी, जो बायोपिक होगी। पिछले साल उन्होंने राजकुमार हीरानी की संजय दत्त पर बनी बायोपिक फिल्म संजू में उनके दोस्त का रोल किया था और इसके बाद उन्होंने फिल्म उरी में मुख्य भूमिका निभाई थी। अब विकी कौशल ने शहीद उधम सिंह की भूमिका निभाने के लिए दो फिल्मों के प्रस्तावों को खारिज किया है।

सूत्रों के मुताबिक, विकी कौशल को फिल्म सारे जहां से अच्छा का प्रस्ताव मिला था, जिसमें पहले शाहरुख खान काम करने वाले थे। ये फिल्म भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जिंदगी पर आधारित थी। माना जाता है कि पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म जीरो की बाक्स आफिस असफलता के बाद शाहरुख खान ने इस फिल्म में काम करने का फैसला बदल दिया था और इस रोल में विकी कौशल को कास्ट करने का फैसला हुआ था। विकी कौशल के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि राकेश शर्मा की जिंदगी पर बनने वाली फिल्म का प्रोसेस लंबा है और इसके निर्माण में लगभग दो साल का वक्त लगेगा, जबकि विकी के पास अन्य कई फिल्मों के प्रस्ताव भी हैं।

विकी कौशल की आगामी फिल्मों में करण जौहर की कंपनी में बनने जा रही फिल्म तख्त भी है। इस मल्टीस्टार कास्ट फिल्म के साथ करण जौहर निर्देशन के मैदान में वापसी कर रहे हैं। फिल्म की कास्टिंग में विकी कौशल के अलावा अनिल कपूर, रणबीर सिंह, भूमि पेड़णेकर, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर भी हैं। इस फिल्म की शूटिंग आगामी अप्रैल महीने से शुरु होने जा रही है।