पंजाब से दो सालों से पुलिस को छका रहा फरार अपराधी गिरफ्तार

0
902

स्पेशल टास्क फोर्स ने सेन्ट्रल जेल, पटियाला से लगभग दो सालों से वरपरोल तोड़ कर फरार अभियुक्त प्रमोद उर्फ बिट्टू को कोतवाली रुड़की क्षेत्र से बस अड्डे के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की सिविल लाईन में मुकदमा किया गया है।

प्रमोद उर्फ बिट्टू उपरोक्त को सैशन जज, स्पेशल कोर्ट पटियाला ने एनडीपीएस एक्ट में 10 वर्ष की जेल और एक लाख रुपये जुर्माना की सजा सुनाई थी। इसके अलावा स्पेशल जज एस0ए0एस0 नगर, मोहाली पंजाब ने भी अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट मे 10 साल की जेल तथा एक लाख रुपये जुर्माना की सजा दी थी।

29 दिसंबर 2014 को प्रमोद को सेन्ट्रल जेल, पटियाला से 6 हफ़्ते के लिये पैरोल पर छोड़ा गया था, जिसके चलते उसे 10 फ़रवरी 2015 को आत्मसमर्पण करना था, लेकिन प्रमोद ने समर्पण नहीं किया गया।

जआंच में ये भी पता चला है कि फरारी के दौरान उक्त अभियुक्त उत्तर प्रदेश की सीमा पर भांग के ठेके संचालित करता था।

अभियुक्त प्रमोद उर्फ बिट्टू का अपराधिक इतिहासः-

  • वर्ष 1994 धारा 392 भादवि थाना देवबन्द जिला सहारनपुर, उ0प्र0।
  • वर्ष 1998 धारा 307, 379, 411 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट थाना मंगलौर हरिद्वार।
  • वर्ष 1998 धारा 379, 411 भादवि थाना मॉडल टाउन, दिल्ली।
  • वर्ष 2004 धारा 302,201,120बी भादवि थाना बाबूगढ़, गाजियाबाद।
  • वर्ष 2010 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट थाना जुल्कान, पंजाब।
  • वर्ष 2010 धारा 15 एनडीपीएस एक्ट थाना लालरु, पंजाब।

उक्त अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत शेष अभियोगों की जानकारी की जा रही है।