उत्तराखंड ने एक कुशल संगठक, साहित्यकार और राजनेता खो दिया: प्रेमचंद अग्रवाल

0
457
Uttarakhand will never forget the contribution of Late Prakash Pant

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर गुरुवार को उत्तराखंड विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि प्रकाश पंत का निधन उत्तराखंड के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्रद्धांजलि सभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड के परिपेक्ष में हमेशा पंत ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सदन की कार्रवाई के दौरान प्रतिपक्ष के आक्रमक सवालों के जवाब जिस शालीनता से वह देते थे, वह उनकी वाकपटुता की ही कला थी कि विपक्ष भी उनके विचारों को ध्यान से सुनता था और सहमत भी होता था। उत्तराखंड ने एक कुशल संगठक, साहित्यकार और लेखक को खो दिया। मृदुभाषी, सरल हृदय एवं संसदीय कार्यों के ज्ञाता पंत को उत्तराखंड विधानसभा कभी नहीं भूल पाएगी।

अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड विधानसभा के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष होने का गौरव उन्हें प्राप्त था। उन्होंने उत्तराखंड विधानसभा की आधारशिला रखी और विधानसभा में पंत ने संसदीय कार्य में अनेक उदाहरण प्रस्तुत किए।व्यक्तिगत रूप में मैं इसे अपनी क्षति मानता हूं।

विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा के दौरान बड़ी संख्या में विधानसभा के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने प्रकाश पंत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। उप सचिव मुकेश सिंघल, प्रदीप गुणवंत,  एल. एस रावत, भुवन मिश्रा,  अजय अग्रवाल, भारत चैहान,  राजेंद्र चैधरी,  राजेंद्र राठौर,  राजेंद्र बिष्ट, हेम गुरानी, राजीव बहुगुणा, प्रवीण जोशी, रवि बिष्ट मुकेश हटवाल, दिनेश मन्दरवाल दीपचंद, राधेश्याम भट्ट ,राकेश कुमार आदि इस मौके पर उपस्थित थे।