विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार

0
548

ऋषिकेश। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत छिददरवाला में सोमवार की दोपहर जनता मिलन कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने क्षेत्र की समस्याओं को सुना।इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 12 लाख तथ क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए एक लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर ही जमकर फटकार भी लगायी। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने छिददरवाला बस स्टॉप पर बस न रुकने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में होने वाली समस्या की शिकायत विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखी।
प्रेम चंद अग्रवाल ने मौक़े पर ही परिवहन निगम के क्षेत्रीय अधिकारी को दूरभाष पर इस संबंध मे फटकार लगायी एवं तत्काल व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए कहा। इसी बीच पानी की समस्या एवं पानी लाल रंग होने की शिकायत को लेकर अग्रवाल ने तुरंत ही पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को मौक़े पर आकर समस्या का निराकरण करने के लिए कहा।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र की समस्या को सुनना मेरी ज़िम्मेवारी बनती है और समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से प्रयास करता रहूंगा।
उन्होंने कहा कि छिददरवाला एवं उसके आस पास के क्षेत्र में उच्च स्तरीय शिक्षा व्यवस्था को लेकर आने वाले समय में जल्द ही श्री देव सुमन विश्वविद्यालय का परिसर बनने वाला है जिसके लिए ज़मीन का मुआयना हो चुका है और इस संबंध में कार्रवाई त्वरित रूप से चल रही है। विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र में चल रही योजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि हम सबको केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक होना होगा तभी हम इसका लाभ ले सकते हैं। जब आप मुझे अपनी समस्याओं से अवगत कराएंगे तभी मैं उन समस्याओं का तत्काल निराकरण कर पाऊँगा। जातिवाद ,क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर पूरे क्षेत्र का समग्र विकास होना आवश्यक है।