विस अध्यक्ष ने किया आवास समिति की प्रथम बैठक का शुभारंभ

0
502

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में आवास समिति की सोमवार को प्रथम बैठक का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा की आवास समिति अत्यंत महत्वपूर्ण समिति है। उन्होंने आवास समिति के कार्यों का सभी सदस्यों के सामने उल्लेख करते हुए कहा कि विधायकों, पूर्व विधायकों एवं कार्मिकों को आवाज सुविधा, भू-खंड व अन्य सुविधाओं पर समिति अपने दायित्व का निर्वहन करेगी ताकि विधायकों को आवास आवंटन से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि आवास से संबंधित किसी भी समस्या का शीघ्र समाधान के लिए आवास समिति अपना कार्य करेगी।
इस अवसर पर आवास समिति के सभापति एवं विधानसभा के उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधायक महेंद्र भट्ट, विधायक महंत दलीप सिंह रावत, विधानसभा के सचिव जगदीश चंद्र समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।