संजय दत्त की फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे विधु चोपड़ा और राजू हिरानी

0
885

संजय दत्त के साथ मुन्नाभाई सीरीज की दो फिल्में बनाने वाले निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राजकुमार हिरानी आने वाले दिनों में संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ के ट्रेलर लॉन्चिंग समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे। 22 सितम्बर को रिलीज होने जा रही इस फिल्म से संजय दत्त जेल से रिहाई मिलने के बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं।

राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा की टीम इन दिनों रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त की जिंदगी पर बायोपिक बना रही है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग के लिए राजू हिरानी और विधु चोपड़ा अमेरिका रवाना हो रहे थे, लेकिन कहा जाता है कि भूमि की टीम के अनुरोध पर उन्होंने अमेरिकी दौरे को कुछ वक्त के लिए टाल दिया। ‘भूमि’ का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए समारोह की तारीख अभी तक तय नहीं हुई है।

संजय दत्त इन दिनों अफ्रीका में बताए जाते हैं और कहा जा रहा है कि वे 15 अगस्त के आसपास मुंबई लौट रहे हैं। उनकी वापसी के बाद ही ‘भूमि’ के ट्रेलर की लॉन्चिंग की तारीख तय हो जाएगी। फिल्म में संजय दत्त का पहला लुक रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।

ओमांग कुमार के निर्देशन में बनी टी सीरीज और निर्माता संदीप सिंह की इस फिल्म की कहानी पिता-बेटी के रिश्तों पर है, जिसमें संजय की बेटी का रोल अदिति राव हैदरी ने निभाया है। फिल्म में शरद केलकर और शेखर सुमन की भी अहम भूमिकाएं हैं। फिल्म में सनी लियोनी के साथ संजय दत्त का एक आइटम सॉन्ग भी हैं। संजय ने पहली बार सनी लियोनी के साथ काम किया है।