विद्या बालन ने शुरू की फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग

0
908

विद्या बालन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म शेरनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इसकी जानकारी विद्या बालन ने इंस्टाग्राम पर मुहूर्त पूजा की कुछ तस्वीरें शेयर कर दी। विद्या ने फिल्म की शूटिंग वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शुरू की है।  इन तस्वीरों में फिल्म ‘शेरनी’  का क्लैपबोर्ड और पूजा सामग्री नजर आ रही है। वहीं विद्या ने जंगल के बीच में एक लोकेशन की तस्वीर भी साझा की है। इसके कैप्शन में विद्या ने लिखा-‘सभी का आशीर्वाद चाहिए। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शेरनी की शूट शुरू हो गई है। जंगल के बीच में एक प्राचीन मंदिर में मूहुर्त पूजा की गई!’

विद्या बालन ने फिल्म की शूटिंग वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ डे पर शुरू की है। इस कारण कयास लगाये जा रहे हैंं कि फिल्म में विद्या फॉरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में होगी। फिलहाल फिल्म के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं है। रिर्पोट के अनुसार यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी। फिल्म के निर्देशक अमित मसूरकर हैं। इस फिल्म को भूषण कुमार, विक्रम मल्होत्रा, कृष्ण कुमार और अमित मसूरकर प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म ‘शेरनी’ की घोषणा इसी साल फरवरी महीने में हुई थी। फिल्म की कहानी आस्था टिकू ने लिखी है। इस फिल्म के अलावा विद्या बालन महान गणितज्ञ शंकुतला देवी की बायोपिक में शंकुतला देवी का किरदार निभाती नजर आयेंगी। अनु मेनन द्बारा निर्देशित फिल्म ‘शंकुतला देवी’ इसी साल 8 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।