विजिलेंस टीम के अधिकारी को बंधक बनाकर मारपीट

0
527
File Photo: Crime
हरिद्वार। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में बिजली चोरी को लेकर बुधवार को छापेमारी करने पहुंची विजिलेंस टीम का ग्रामीणों ने विरोध कर हंगामा शुरू कर दिया। टीम की छापेमारी पर हंगामा इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने एक अधिकारी को कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विजिलेंस टीम को सिविल लाइन कोतवाली लेकर आई। बिजली विभाग के अन्य कर्मचारी भी सूचना पाकर सिविल लाइन कोतवाली पहुंच गए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। विजिलेंस टीम की ओर से सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों में कार्रवाई को लेकर काफी आक्रोश था, वो किसी भी हद तक जा सकते थे। पुलिस में अंडर ट्रेनिंग सीओ जूही मृणाल ने बताया कि उनको विजिलेंस की टीम की ओर से एक प्रार्थना पत्र मिला है, जिसमें आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है जो लोग घटना में शामिल थे, उन सब के खिलाफ पुलिस उचित कार्रवाई करेगी।