नैनीताल, भीमताल ब्लॉक के निकाय से सटी ग्राम पंचायतों को भवाली पालिका और भीमताल नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है। जिसके विरोध में सभी जनप्रतिनिधि लामबंद हो गए हैं।
दरअसल, भीमताल ब्लॉक के निकाय से सटी ग्राम पंचायतों को भवाली पालिका और भीमताल नगर पंचायत में शामिल किया जा रहा है। इसके चलते ग्रामीणों में बेहद रोष है। जिसके चलते क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी।
जिला पंचायत सदस्य डॉ. हरीश बिष्ट और ब्लॉक प्रमुख गीता बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में प्रधान और बीडीसी सदस्य जिला मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार के निकायों के विस्तार वाले फैसले के विरोध में हाथों में तख्तियां उठार्इ थी। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार गांवों का वजूद मिटाने को आमादा है। निकायों में शामिल होने से ग्रामीणों पर टैक्स लादे जाएंगे, मनरेगा खत्म होगी।
उनका कहना है कि शहरीकरण से गंदगी बढ़ेगी और यहां की संस्कृति भी प्रभावित होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार ने जबरन गांवों को निकाय में शामिल किया तो आंदोलन के साथ ही कोर्ट का सहारा लिया जाएगा।