मोटर मार्ग के घटिया निर्माण का लगाया आरोप

0
1089

गोपेश्वर, चमोली जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र स्यूण-बेमरू के लिए बनाए जा रहे मोटर मार्ग पर निर्माणदायी संस्था के घटिया निर्माण किये जाने का आरोप लगाया गया है। कहा जा रहा है कि सड़क के बीचों-बीच कई स्थानों पर गढ्ढे बने हुए हैं, जिससे वाहनों के आने-जाने में भी परेशानी हो रही है।

क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र सिंह राणा का कहना है कि, “स्यूण-बेमरू के लिए ग्रामीणों के काफी संघर्ष के बाद मोटर मार्ग का निमार्ण कार्य तो शुरू हुआ लेकिन निर्मात्री संस्था ने मोटर मार्ग पर इतना घटिया कार्य किया है कि मोटर मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क धंस गई, जिससे सड़क पर गड्ढे बन गए। इन गड्ढों के कारण वाहनों के आने-जाने में भी दिक्कतें हो रही हैं। कभी भी कोई बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुई है। “

इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन को लिखा जा चुका है लेकिन इस पर कार्यवाही अमल में नहीं लायी गई है, अगर शीघ्र ही प्रशासन ने सड़क निर्मात्री कंपनी स्टार कंट्रक्शन के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए निर्माण कार्य में सुधार नहीं किया तो ग्रामीणों आंदोलन करने को बाध्य होंगे।