चिकित्सकों की मांग को लेकर मुखर हुए ग्रामीण

0
813

द्वाराहाट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की मांग को लेकर ग्रामीण रविवार को भी धरने पर बैठे रहे। इसके साथ ही सोमवार को प्रस्तावित जुलूस की तैयारियों को लेकर जनसंपर्क भी किया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि समय रहते समस्या का समाधान न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

चिकित्सकों की मांग को लेकर ग्रामीणों के धरने का रविवार को पांचवां दिन था। आंदोलन को समर्थन देने के लिए दूर-दराज के इलाकों से भी ग्रामीण पहुंचे। मौके पर बीडीसी नारायण सिंह अधिकारी, गवर्नमेंट वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष हरिराम आर्या, नंदराम, त्रिलोक राम, गणेश अधिकारी, किसन सिंह, देब सिंह रावत, प्रताप अधिकारी, आनंद कुमार आदि मौजूद रहे।