खनन माफिया ने किया ग्रामीणों पर हमला, कई घायल

0
532
खनन

ग्राम इब्राहिमपुर देह में ग्रामीणों पर खनन माफियाओं ने जानलेवा हमला किया, जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर घायल हो गए। हंगामा होने पर गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मारपीट की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे घंटों तक बाधित किये रखा। मौके पर पुलिस प्रशासन ने पहुंचकर काफी मशक्कत की, लेकिन ग्रामीण मौके पर डटे रहे।

बताया गया है कि ग्राम इब्राहिमपुर में खनन माफिया द्वारा पिछले काफी समय से खनन का धंधा किया जा रहा था। इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा कई बार लिखित में पुलिस प्रशासन को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई।

रविवार की सुबह जब खनन माफिया इब्राहिमपुर देह गांव की सोलानी नदी में खनन कर रहे थे, तो वहां ग्रामीणों ने उनका विरोध किया और कहा कि उनके रास्ते में खनन माफिया बाधा बन रहे हैं। इस पर खनन माफिया ने विरोध कर रहे ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करते हुए उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। खनन माफिया के हमले में तीन ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए। जबकि अन्य कई ग्रामीण चोटिल भी हुए। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण घायलों को लेकर गांव के बाहर हाईवे पर आ पहुंचे और हाईवे को पूरी तरह जाम कर दिया।

सूचना मिलने पर गंग नहर कोतवाल व सीओ रुड़की मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन और सफलता नहीं। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी था।

ग्रामीणों का आरोप है कि रामपुर के खनन माफिया शहजाद और आजाद नामक समेत कई खनन माफिया का खनन चल रहा है। इस पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।