ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

0
651

चमोली जिले के गैरसैंण ब्लाॅक के पंया गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी के कार्यालय पर जुलूस प्रदर्शन करते हुए अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया। जिसे बाद में क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी व जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया है।

पंया गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी आठ सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला स्तर की मांगों के निस्तारण के लिए लोनिवि गौचर, अधिशासी अभियंता जल निगम व आरईएस के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए।

विधायक कर्णप्रयाग सुरेंद्र सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तत्काल ग्रामीणों की पेयजल, सड़क, मुआवजे की मांग को तत्काल पूरा किया जाए। साथ ही पेयजल व सड़क का आगणन तैयार करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। जिस पर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन ग्रामीणों को जिलाधिकारी ने दिया। साथ ही शासन स्तर की मांगों के संबंध में शासन से पत्राचार करने का भी आश्वासन ग्रामीणों को दिया। जिस पर ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त किया।