रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ धरना शुरू

0
365
रोड

चमोली के भेटा वार्ड को सड़क से न जोड़े जाने से आक्रोशित वाशिंदों ने सोमवार को थराली तहसील कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। इस संबंध में एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को भी भेजा गया है।

थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदांबरी देवी, सभाषद बसंती रावत, मनोज रावत का कहना है कि एकक लंबे समय से नगर नगर पंचायत के अंतर्गत भेटा वार्ड को सड़क मार्ग से जोड़े जाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक स्व. मगन लाल शाह के कार्यकाल में नासिर बाजार से भेटा गांव तक आठ सौ मीटर सड़क निर्माण के लिए 42 लाख रुपये स्वीकृत हुए थे। बावजूद इसके वर्तमान तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण नही होने के कारण इस क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि जबतक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही हो जाता हैं धरना जारी रहेगा।

इस मौके पर थराली के पूर्व प्रमुख सुशील रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोदांबरी देवी, सभासद बसंती रावत, मनोज रावत, सुरेंद्र रावत, गावली देवी, सुरेशी देवी, बसंती देवी, रेशमा देवी, संदीप रावत, कृपाल सिंह, कुंवर सिंह, दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।