सड़क निर्माण न होने पर पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

0
380
Representational Image
गोपेश्वर,  चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाॅक के डुमक और कलगोठ ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग पर पंचायत चुनावों के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों पर नामांकन न करने की बात कही है। ग्रामीणों ने शनिवार को गोपेश्वर नगर में प्रेसवार्ता कर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
डुमक और कलगोठ गांवों को सड़क से जोड़ने के लिये शासन की ओर से 2007-08 में 32.43 किमी सड़क को स्वीकृति प्रदान की गई। जिसके बाद पीएमजीएसवाई की ओर से सड़क के निर्माण का जिम्मा वर्ष 2010 में संजय कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपा गया। विभाग की ओर किए गये अनुबंधन के मुताबिक सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2011 के सितम्बर माह तक पूर्ण किया जाना था। लेकिन वर्ष 2015 तक सड़क निर्माण कार्य पूर्ण न होने पर विभाग की ओर से सड़क निर्माण का जिम्मा एमएस स्ट्रार कंशट्रसन कंपनी को दे दिया गया। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2019 तक भी पूर्ण नहीं हो सका। जिस पर ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया। जिस पर स्वीप और पीएमजीएसवाई की टीम द्वारा यहां सड़क निर्माण शुरु करने के लिए कुछ मशीनें लायी गई। लेकिन आठ-दस दिनों के बाद यहां कार्य पूर्ण रूप से बंद हो गया।
ऐसे में यहां ग्रामीण आज भी करीब 19 किमी की पैदल दूरी तय कर अपने गांव पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए ग्रामीणों ने अब पंचायत चुनाव में हिस्सा ने लेने का मन बनाया है। ग्रामीणों ने मामले में सड़क निर्माण कार्य पूर्ण न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। साथ ही उन्होंने मामले में चुनाव आयोग को भी पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई है।