दर्जनभर गांव का आवाजाही के लिए कटा संपर्क

0
697

पुरोला ब्लॉक के तहत सुकड़ाला खड्ड से भारी कटाव के कारण धिवरा भद्राली संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया, इससे करीब एक दर्जन गांव के ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है। गत वर्ष यहां भारी बाढ़ के कारण संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। मरम्मत न होने के कारण इस वर्ष और अधिक कटाव होने से अब ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर आवाजाही कर रहे हैं।

भारी बरसात के कारण सुकड़ाला खड्ड से हो रहे कटाव से धिवरा-भद्राली संपर्क मार्ग कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे भद्राली, खड़क्यासेम, मठ, कुमारकोट, सुकड़ाला, धिवरा, डैरिका, सुनाली आदि गांव के ग्रामीणों की आवाजाही ठप हो गई है। स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे हैं। महिलाओं को भी खेतों तक पहुंचने के लिए जोखिम उठाना पड़ रहा है।

कटाव के कारण कमल नदी पर बने गार्डर पुल के अस्तित्व पर भी खतरा मंडरा रहा है। भद्राली गांव के पूर्व प्रधान राजपाल पंवार ने बताया कि, ‘गत वर्ष भारी बाढ़ के कारण संपर्क मार्ग ध्वस्त हो गया था, लेकिन शासन-प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद मार्ग नहीं बनाया गया। बीते दिनों तहसील में आयोजित जनता दरबार में भी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी के सामने यह समस्या रखी थी लेकिन अभी तक मार्ग नहीं बनाया गया है।’

ग्राम प्रधान रविंद्री रावत ने शीघ्र मार्ग को न बनाने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन की चेतावनी दी।