ग्रामीण क्षेत्रों को निगम में शामिल करने की सीएम से लगाई गुहार

0
685

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश के नगर निगम में शामिल होने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बारे में सीएम से मिलकर बात की।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर एक ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल होने के लिए पत्र सौंपा। पत्र में कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग नगर निगम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। ग्राम सभा ऋषिकेश के अलावा आईपीएल, कृष्णा नगर कॉलोनी,वीरपुर खुद, विस्थापित क्षेत्र गुमानीवाला जो कि राजमार्ग से लगा हुआ है। जिसे निगम की परिधि में लाये जाने के लिए जनता के द्वारा काफी समय से मांग की जाती रही है।
इस सम्बंध में जनता के हस्ताक्षर युक्त कई बार पत्र भी शासन-प्रशासन को दिये जा चुके है। पत्र में कहा गया है कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल किया जाएगा तो उनका विकास होगा।