टेस्ट क्रिकेट में कोहली की बादशाहत बरकरार

0
781

दुबई, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजे गए कोहली के 922 रेटिंग अंक हैं। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 881 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

रवीन्द्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल भारतीय गेंदबाज हैं। जडेजा छठें और अश्विन दसवें नंबर पर हैं।

टीम रैंकिंग में भारत शीर्ष पर है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे और दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर है। वहीं, ऑयरलैंड को सात विकेट से हराकर इतिहास रचने वाली अफगानिस्तानी टीम के बल्लेबाज रहमत शाह 89वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में 98 और 76 रन बनाए थे।

गेंदबाजों की रैंकिंग में अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई और लेग स्पिनर राशिद खान क्रमशः 50वें और 67वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष पर हैं।