उत्तराखंड : स्टार बल्लेबाज कोहली अपनी पत्नी और मां के साथ पहुंचे तीर्थ नगरी ऋषिकेश

0
296
विराट

टी-20 से ब्रेक मिलने के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी पत्नी और अनुष्का की मां के साथ उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक आश्रम पहुंचे हैं। यहां उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान करने के बाद संतों को भंडारा खिलाया और आशीर्वाद लिया।

क्रिकेट स्टार विराट कोहली अपनी पत्नी और उनकी मां के साथ सोमवार को ऋषिकेश पहुंच गए थे। इसके बाद उन्होंने शाम को दयानंद घाट पर होने वाली गंगा आरती के उपरांत आस्था पथ पर चहलकदमी की। इसके बाद वह मंगलवार की सुबह उठे और गंगा स्नान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ब्रह्मलीन गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती की समाधि पर ध्यान लगाया और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया। इसके बाद उन्होंने संतों को भंडारा खिलाया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वहां पर उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार भी अपनी बेटी के साथ थे।

इसके अलावा स्वामी राम हिमालयन अस्पताल के डायरेक्टर विजय धस्माना सहित कई लोगों ने विराट कोहली से भी मुलाकात की।

गौरतलब है कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को टी-20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है। विराट कोहली अब अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी मां के साथ प्रधानमंत्री के गुरु ब्रह्मलीन स्वामी दयानंद आश्रम में आराम कर रहे हैं। इसके बाद वह टेस्ट सीरीज में भाग लेने के लिए रवाना हो जाएंगे।