आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान से खिसके विराट, स्मिथ टॉप पर

0
548
Nagpur: India's Virat Kohli speaks at a press conference after a practise session at VCA stadium in Nagpur on Monday. PTI Photo (PTI3_14_2016_000204B)
जमैका, भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत को झटका लगा है। आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में कोहली बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
जमैका टेस्ट की दूसरी पारी में पहली बॉल पर शून्य पर आउट होने के कारण विराट कोहली को टेस्ट रैंकिंग में नुकसान हुआ है। अब विराट को पछाड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर वापसी की है। स्मिथ के अब टेस्ट में 904 अंक हैं, जबकि 903 अंकों के साथ विराट दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
आईसीसी द्वारा जारी टेस्ट रैंकिंग में नंबर तीन पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (878), चौथे नंबर पर टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा (825), जबकि पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड के ही हेनरी निकोल्स (749) हैं।
उल्लेखनीय है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ जमैका टेस्ट की पहली पारी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 76 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में जब वे बैटिंग के लिए आए तो वह पहली ही गेंद पर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए। इससे विराट के पॉइंट्स में कटौती हुई। इससे मौजूदा एशेज श्रृंखला में तीसरा टेस्ट चोट के चलते नहीं खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास विराट से एक अंक ज्यादा हो गया, जिससे उन्होंने अगस्त 2018 के बाद पहले स्थान पर वापसी की है। स्मिथ ने एशेज श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक ठोका था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 92 रन की पारी खेली।