विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म रस्किन बॉंड की एक और कहानी पर

0
1148

बॉलिवुड के प्रसिद्ध निर्देशक विशाल भारद्वाज को अपनी अगली फिल्म के लिये एक बार फिर मशहूर लेखक रस्किन बॉंड की कहानी रास आई है। फिलहाल मसूरी में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे विशाल ने हाल ही में बॉंड की कहानी “मिस्टर ऑलिवर्स डायरी” के राइट्स खरीदे हैं।

विशाल इससे पहले भी बॉंड की कहानी ‘सुसेनस सेवन हस्बैंड्स’ पर प्रियांका चोपड़ा को लेकर ‘सात खून माफ’ और ‘द ब्लू अम्ब्रेला’ पर आधारित बच्चों के लिये ‘नीली छतरी’ नाम की फिल्म बना चुके हैं। 

रस्किन बॉंड द्वारा लिखी बहुत सी कहानियां सालों से फिल्मकारों की पसंद बनी हुई हैं। इस सिलसिले की शुरूआत हुई थी टॉम ऑलटर की ‘द लास्ट टाइगर’, लेकिन किन्ही कारणों से ये फिल्म कभी भी परदे पर नहीं आई । इसके बाद ऑस्ट्रेलियन निर्देशक रेयमंङ स्टायनर की बच्चों के लिये फिल्म “बिग बिसनेस” और श्याम बेनेगल की मशहूर फिल्म “जुनून” जो कि बॉंड के उपन्यास “ए फ्लाइट ऑफ पिजन्स” पर आधारित थी, ये फिल्म 1857 की आजादी की लड़ाई पर आधारित थी। निर्देशकों की इस लिस्ट में हाल ही में आसमिया निर्देशक भार्गव साइकिया का नाम जुड़ा है, साइकिया की फिल्म “द ब्लैक कैट” इसी नाम से रस्किन द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है। इस पिल्म को कई मंचों पर सम्मानित भी किया गया है।

छोटे पर्दे पर भी रस्किन की कहानियों ने अपना झंडा गाड़ा है। इन सब में सबसे लोकप्रिय रही है निर्देशक शुभादर्शिनी सिंह की 52 एपिसोड वाला धारावाहिक “एक था रस्टी”। 

विशाल भारद्वाज की ये नई फिल्म जिस उपनायस पर आधारित है वो एक कॉमेडी कहानी है जोकि पहाड़ों में रहने वाले एक स्कूल मास्टर की। इस फिल्म की शूटिंग 2018  की गर्मियों में होने की उम्मीद है।