नई दिल्ली/ आइल ऑफ मैन, विश्वनाथन आनंद ने आइल ऑफ मैन अंतरराष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के पहले दौर में हमवतन रौनक साधवानी को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। उधर, ग्रैंडमास्टर एस किदांबी दिग्गज व्लादिमिर क्रामनिक को ड्रा पर रोकने में सफल रहे। टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त और पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद को युवा अंतरराष्ट्रीय मास्टर रौनक ने कड़ी टक्कर दी लेकिन अनुभवी आनंद ने उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया।
एक अन्य मुकाबले में किदांबी ने चौथी वरीयता प्राप्त पूर्व विश्व चैम्पियन क्रामनिक को ड्रा पर रोक दिया। क्रामनिक ने कई दांव आजमाये लेकिन इस भारतीय खिलाड़ी ने उनके सभी दांव को विफल कर दिया। अन्य भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो आईएम सीआरजी कृष्णा भी अमेरिका के दिग्गज वेस्ले सो को ड्रा पर रोकने में सफल रहे। अंतरराष्ट्रीय मास्टर हर्षित राजा ने हंगरी के रिचर्ड राप्पोर्ट को ड्रा पर रोका जबकि अर्जुन कल्याण ने वियतनाम के ली क्यूआंब के साथ अंक साझा किया। मालूम हो कि आइल ऑफ मैन शहर स्वयं शासित ब्रिटिश सरकार का एक हिस्सा है।