फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का पलटवार, तनुश्री दत्ता के आरोप झूठे

0
781

नई दिल्ली,  बॉलीवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने तनुश्री दत्ता के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है, जिनमें उन्होंने दावा किया है कि एक गाने की शूटिंग के दौरान विवेक ने उनसे कपड़े उतार कर नाचने के लिए कहा था।

विवेक अग्निहोत्री के वकील निदिश मेहरोत्रा ने आज तनुश्री दत्ता को लीगल नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मेरे क्लाइन्ट पर लगाए गए आरोप बिल्कुल झूठे और बनावटी हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा लगाए गए यह दावे पब्लिसिटी हासिल करने और निजी दुश्मनी निकालने की उद्देश्य से किए गये हैं।

उल्लेखनीय है कि तनुश्री दत्ता को अब तक दो लीगल नोटिस भेजे जा चुके हैं। एक नाना पाटेकर की ओर से और दूसरा अब विवेक अग्निहोत्री ने भेजा है। इस पर तनुश्री ने कहा कि वह शोषण के खिलाफ आवाज उठाने की सजा झेल रही हैं। नाना और विवेक पूरी तरह से सोशल मीडिया और दूसरे पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर मेरे खिलाफ झूठा कैंपेन चला रहे हैं। आज जब मैं घर में थी तो दो संदिग्धों ने मेरे घर में घुसने की कोशिश की। यह सब तब हुआ जब मेरे घर पर सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी लंच ब्रेक के लिए गए हुए थे, लेकिन उन्हें बिल्डिंग के सुरक्षा गार्ड्स ने रोक दिया। इसके अलावा मुझे महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) पार्टी की तरफ से लगातार धमकियां दी जा रही हैं।

तनुश्री ने कहा कि, “मुझे कोर्ट में घसीटने की धमकी दी जा रही है। हम सब को पता है कि भारत की कानून व्यवस्था मामले के विचाराधीन होने तक महिला और उसके समर्थकों को चुप रहने के लिए कहता है। इसके अलावा उसका आर्थिक तौर पर शोषण किया जाता है। केवल डेट पर डेट दी जाती हैं और पूरी जिंदगी न्याय के इंतजार में बीत जाती है। आरोपित के जरिये पेश किए गए झूठे गवाह महिलाओं का केस कमजोर कर देते हैं। कई दशकों तक कोर्ट में केस चलते हैं और आखिर में एक जिंदगी बर्बाद हो जाती है और हार जाती है।”