दिल्ली पुलिस की बर्बरता के खिलाफ सिख समाज ने जताया विरोध

0
548
दिल्ली पुलिस द्वारा सिख और उसके नाबालिग पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने पर श्री गुरूनानक देवजी धर्म प्रचार कमेटी ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ सोमवार को जोरदार नारेबाजी कर बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों की बर्खास्ती की मांग की।
प्रचार कमेटी के सदस्यों ने पुलिस द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई पर नाराजगी जताई। भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन के दौरान बाबा पंडत ने कहा कि दिल्ली पुलिस निरंकुश बन चुकी है। सरेआम सिख समाज के पिता पुत्र को सड़क पर घसीटकर मारा पीटा गया, इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए उतना कम है। पुलिस आम जन को सुरक्षा प्रदान करने के लिए होती है लेकिन दिल्ली पुलिस द्वारा सिख युवक को बेरहमी से मारा पीटा गया। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्हेांने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए जो कि पुलिस की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस बेरहमी से सडकों पर सिख समुदाय के व्यक्ति को लात घूसों से पीटती रही और उसकी पगडी भी खोल दी। इससे सिख समाज की भावनाएं आहत हुई है।
सूबा सिंह ढिल्लों ने कहा कि पुलिस ही हिंसक बन जाए तो आमजनमानस को कौन सुरक्षा देगा। देश की राजधानी में ऐसी घटना शर्मसार कर देने वाली है। केद्र सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवायी करनी चाहिए।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अल्पसंख्यकों के विकास की बात करते हैं लेकिन दिल्ली पुलिस सिख व्यक्ति को बेरहमी से पीटती रही। प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल पदमुक्त कर कानूनी कार्यवायी को अंजाम दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
 इस अवसर पर हरभजन सिंह, सुखदेव सिंह, अमरिंदर सिंह, सत्यपाल सिंह चौहान, पंकज अहलूवालिया, लव शर्मा, जोद्धा सिंह आदि शामिल थे।