टनकपुर से देहरादून के लिए शुरू हुई वोल्वो बस सेवा, मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई हरी झंडी

0
451
मुख्यमंत्री

जनपद चम्पावत को आदर्श जिला बनाए जाने की परिकल्पना के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नित नए-नए आयाम गढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा चम्पावत की जनता को एक और सौगात दी गयी है। यहां टनकपुर में शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी ने देहरादून के लिए 42 सीटर वोल्वो बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे उत्तराखंड परिवहन निगम टनकपुर के बेड़े में दो वोल्वो बस शामिल हो गयी हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बनबसा में जगबुड़ा पुल पर बस की विधिवत पूजा अर्चना की। तत्पश्चात जगबुड़ा पुल से टनकपुर तक करीब आठ किमी वाल्वो बस में सफर किया। जनपद के सीमांत क्षेत्र टनकपुर और राजधानी देहरादून के बीच वोल्वो सेवा शुरू होने से लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी।