देहारादून , मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने रायपुर चौक पर मतदाता जागरूकता अभियान का पहला कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया ।
जिसके अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को अनिवार्य मतदान किए जाने हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रेरित किया गया।ओ.एस.डी स्वीप श्रीमति वन्दना थलेडी द्वारा स्लोगन प्रतियोगिता एवं स्वीप टीम से हिमांशु नेगी द्वारा मॉक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रतिभागियों को आकर्षित पुरुसकार भी वितरित किए गए।
वहाँ मौजूद सभी लोगों को स्टेट स्वीप कॉर्डिनेटर सुश्री राखी ने मतदाता शपथ भी दिलाई गयी जिसमे प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
स्लोगन प्रतियोगिता मे पहला स्थान भावना ने, दूसरा स्थान खुशी ने और तीसरा स्थान सोनिया ने प्राप्त किया। तीनों विजेताओं को आकर्षक पुरुसकारों से सम्मानित किया गया जो कि राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज, रायपुर की छात्राए हैं। कार्यक्रम मे EVM और VVPAT की जानकारी भी दी गयी तत पश्चात नाथनपुर पुलिया न० 6 पर भी नुक्कड़ नाटक प्रदर्शित किया गया एवं साथ ही शपथ भी दिलाई गयी ।
स्वीप टीम मुख्यलाय द्वारा इस प्रकार के श्रंखला बद्ध कार्यक्रम सम्पूर्ण सप्ताह देहारादून के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे जिसमे स्थानीय स्टेट आईकोन्स द्वारा भी प्रतिभाग किया जाना है ।