मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

0
513

गोपेश्वर,  स्वीप कार्यक्रम के तहत चमोली जिले के कर्णप्रयाग विकास खंड के जिलासू बीएड कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आजीविका समूह की महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं ने रंगोली एवं गढ़वाली गीतों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी चमोली स्वाती एस भदौरिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव के माध्यम से जनता अपने भविष्य को निर्धारित करने जा रही है। इसके लिए मतदान में प्रत्येक मतदाता की भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु सीमा पार करने वाले युवा मतदाता सूची में नाम न होने पर अपना आवदेन जमा कर सकते हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आजीविका समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। इस मौके आजीविका महिला समूह के महिलाओं व छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी।