थराली उपचुनाव: उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद, 53.43% हुआ मतदान

0
865
FILE

थराली विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखे गये 18 मत केंद्रों पर भी मतदान शांतिर्पूण रहा। विधानसभा क्षेत्र में कुल 53.43 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 23799 पुरूष एवं 29249 महिला मतदाताओं सहित कुल 53048 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान में जहाॅ महिलाओं ने बढ चढकर भाग लिया वही बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कई पोलिंग स्टेशनों पर लम्बी-लम्बी कतारें लगी रही। वाण एवं लोल्टी मतदान केंद्रो पर पर 5ः00 बजे के बाद तक वोटिंग हुई। थराली विधानसभा में 50991 पुरूष तथा 48301 महिला मतदाता सहित कुल 99292 सामान्य मतदाता पंजीकृत है। जिसमें से 53.43 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वहीं मतदान केंद्र संख्या 165-राप्रवि देवसारी के मतदाताओं ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देकर विधानसभा उप चुनाव का पूर्ण वहिष्कार किया। इस केंद्र पर 285 पुरूष तथा 296 महिला मतदाताओं सहित कुल 581 पंजीकृत मतदाता थे।

निकट पोलिंग स्टेशन की सभी पोलिंग पार्टियां मतदान समाप्ति के दिन ही वापसी करेंगे। जबकि दूर दराज़ स्थलों वाली पोलिंग पार्टियां 29 मई को पहुॅच पायेंगी। सभी पोलिंग पार्टियों को राइका कुलसारी में बनाये गये स्ट्राॅग रूम में ईवीएम, वीवीपैड एवं निर्वाचन दस्तावेज जमा कराने होंगे।

गौरतलब है कि थराली विधानसभा उप चुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनमें कांग्रेस के प्रत्याशी प्रो जीतराम, भाजपा की मुन्नी देवी शाह, यूकेडी के कस्वी लाल शाह, भाकपा के कुंवर राम तथा निर्दलीय प्रत्याशी बीरी राम शामिल है। चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है, जिसका फैसला आगामी 31 मई को मतगणना के दिन होगा।

सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस, दोनों के लिये ही ये सीट प्रतिष्ठा का मामला बन गई है। भाजपा के सामने जहां इस सीट को बचाए रखने की चुनौती है, वहीं कांग्रेस के पास जीत के जरिये वापसी का मौका है। यानी दोनों के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल है।

8456 फीट पर कनोल सर्वाधिक ऊंचाई वाला मतदेय स्थल 

सर्वाधिक मतदाताओं वाला पोलिंग बूथ ग्वालदम में वन विश्राम गृह है, यहां 562 पुरुष एवं 554 महिला मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता वाला मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय केरा है, यहां 77 पुरुष एवं 67 महिला मतदाता हैं। विधानसभा क्षेत्र का  सर्वाधिक ऊंचाई वाला मतदान स्थल कनेाल है, जो समुद्र तट से 8456 फीट की ऊंचाई पर स्थित है।

12 किमी तक का पैदल सफर कर पहुंची पोलिंग पार्टियां 

पोलिंग पार्टियां 12 किमी की दूरी तय कर कनेाल, तोरती, हरमल एवं खनोली मतदेय स्थलों तक पहुंची। वहीं 110 मतदेय स्थलों की दूरी मात्र शून्य से एक किमी तक है। 32 मतदेय स्थल 1 से 3 किमी की दूरी पर, 27 मतदेय स्थल 3 से 5 किमी की दूरी पर तथा 3 मतदेय स्थल 10 किमी से अधिक की दूरी पर बनाये गये हैं।

देवसारी के ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार

चमोली जिले के थराली विधानसभा सीट के उपचुनाव में देवसारी के ग्रामीणों ने ‘सड़क नहीं तो वोट नहीं’ के नारे के साथ चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। सोमवार को थराली विधान सभा में उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है, लेकिन देवसारी के ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग रहते हुए मतदान करने नहीं पहुंचे हैं।
देवसारी के प्रधान बालीराम टम्टा ने बताया कि उन्होंने पूर्व में ही शासन-प्रशासन सहित राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर गांव की समस्या व चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बारे में बताया था, लेकिन कोई सकारात्मक हल नहीं मिला। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने एकजुट होकर उप चुनाव के बहिष्कार का निर्णय लिया है। हालांकि प्रशासन की ओर से दो बार नायब तहसीलदार व लोनिवि के ईई भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर चुके हैं, लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अडिग होने के कारण वार्ता सफल नहीं हो पाई।