बहुमत के आधार पर होगा ड्रेस कोड का निर्धारण

0
625
डा. धन सिंह रावत

गुरुवार को सूबे के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में शौर्य दीवार का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण बहुमत के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक महाविद्यालय में तीन ड्रेस भेजी जाएंगी, जिनमें से बहुमत के आधार पर छात्र-छात्राओं की पसंद की ड्रेस को लागू किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. रावत ने बताया कि 12 वर्ष से अधिक समय से एक ही महाविद्यालय में जमे शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता सैनानियों व वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। शौर्य दीवार पर परमवीर चक्र प्राप्त 21 शहीदों के चित्र व उनका जीवन परिचय अंकित किया गया है।
डॉ. रावत ने कहा कि प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा में सुधार व गुणात्मकता लाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए धरातल पर कार्य किया जा रहा है। शीघ्र ही परिणाम सामने आएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों में विश्वस्तरीय शिक्षा मुहैया कराकर युवा पीढ़ी को वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा।
क्षेत्रीय विधायक मुन्ना चौहान ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौती का सामना युवाओं को ही करना है। लिहाजा युवाओं को किताबी ज्ञान से इतर संपूर्ण व्यक्तित्व विकास की ओर ध्यान देना होगा। इसके लिए छात्रों को शिक्षा की आधुनिक तकनीक से जुड़ना होगा। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को देश के वास्तविक इतिहास की जानकारी लेने की सलाह भी दी।