वालमार्ट इंडिया और एचडीएफसी बैंक ने लाॅन्च किया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड 

0
729
मुंबई, वालमार्ट इंडिया ने एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के सहयोग से को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। यह खासतौर पर सिर्फ बेस्ट प्राइस माॅडर्न व्होलसेल ‘बी2बी कैश एंड कैरी’ स्टोर्स के सदस्यों के लिए है। को-ब्रांडेड कार्ड ‘बेस्ट प्राइस’ सदस्यों को सभी खरीद पर पुरस्कार, कैशबैक और अतिरिक्त बचत देगा।
यह कार्ड दो वेरियेट में पेश किया गया है, एंट्री लेवल कार्ड को बेस्ट प्राइस सेव स्मार्ट नाम दिया गया है, जो कुछ खास खरीद पर साल में 14,250 रुपये तक की बचत देता है। प्रीमियम वेरियेंट का नाम बेस्ट प्राइस सेव मैक्स है, जो वर्ष में 40,247 रुपये तक की बचत कराता है। इस कार्ड को डाइनर्स क्लब इंटरनेशनल का सहयोग हासिल है, जोकि डिस्कवर फाइनेंशियल सर्विसिस की कारोबारी इकाई है। यह बेस्ट प्राइस सदस्यों को मदद देगा कि वे अपने व्यापारिक व्यय को आसानी से मैनेज कर पाएं। इसके साथ ही खास लाभ व ऑफर प्राप्त कर सकें। यह कार्ड एक साथ पूरे भारत में मौजूद अन्य 26 ‘बेस्ट प्राइस’ माॅडर्न व्होलसेल स्टोर्स पर भी लॉन्च किया गया। इसके तहत पूरे देश में मौजूद वालमार्ट इंडिया ‘बेस्ट प्राइस’ के पंजीकृत सदस्य विशेष को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी कर पाएंगे। इसके अलावा भुगतान के अन्य तरीके तो उन्हें पहले से ही उपलब्ध हैं। वे स्टोर में आकर इस एक्सक्लूसिव कार्ड से भुगतान करने के साथ-साथ बेस्ट प्राइस के ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म असिस्टेड-ऑर्डरिंग साॅल्यूशंस के जरिए भी भुगतान पर पाएंगे।
कंपनी के 10 लाख से ज्यादा सदस्य हैं। खासकर किराना स्टोर चलाने वाले व्यापारी हैं। इनके लिए कंपनी ने अब यह को-ब्रांडेड कार्ड प्रस्तुत करके भारत में डिजिटल भुगतान के चलन को बढ़ावा दिया है। को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड ‘बेस्ट प्राइस’ स्टोर में वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर और एचडीएफसी बैंक के कंट्री हेड (पेमेंट्स बिजनेस व मार्केटिंग) पराग राव द्वारा लॉन्च किया गया। वालमार्ट इंडिया के प्रेसिडेंट व सीईओ कृष अय्यर के मुताबिक यह साझेदारी हमारी प्रतिबद्धता को फिर से जाहिर करती है।