महिलाओं के कपड़े पहनना अच्छा अनुभव रहा : अमोल पराशर

0
1570

नई दिल्ली, अभिनेता अमोल पराशर का कहना है कि उनकी मर्दानगी को उनके द्वारा स्क्रीन पर पहने जाने वाले कपड़ों से परिभाषित नहीं किया जा सकता है। उनके लिए महिलाओं के कपड़े स्क्रीन पर पहनना मजेदार अनुभव रहा।

अमोल जूम स्टोडियो के वेब सीरीज ‘रेडी-2’ मिंगल में नीरव छावड़ा का किरदार निभा रहे हैं, जिसके एक एपिसोड में उन्होंने चीयरलीडर के कपड़े पहने थे और चीयरलीडर की तरह डांस किया था। इस पर अमोल पराशर ने कहा कि उनकी मर्दानगी को उनके द्वारा स्क्रीन पर पहने कपड़ों से ना आंका किया जाए।

नीरव ने अपने इस किरदार के बारे में कहा कि मैंने जहां भी महिलाओं के कपड़े पहने हैं वह स्क्रिप्ट की डिमांड पर पहने हैं। उल्लेखनीय है कि ‘रेडी टू मिंगल’ की कहानी युवाओं के सच्चे प्यार और उसे पाने की तलाश के बारे में है। अमोल इसके पहले ‘राइस, ‘ट्रिपलिंग’, ‘इट हैपन्ड इन हांग कांग’ जैसी वेब सीरीज में काम कर चुके हैं।