उत्तराखंड में जल जीवन मिशन के तहत गरीबों को एक रुपये में मिलेगा कनेक्शनः मुख्यमंत्री

0
961
जल जीवन मिशन
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने ऐलान किया है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जल जीवन मिशन को सफल बनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत गरीब परिवारों को मात्र एक रुपये में कनेक्शन दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अब जनहित में 2350 रुपये के स्थान पर उन्हें मात्र एक रुपये में जल जीवन मिशन के तहत कनेक्शन उपलब्ध करायेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2024 तक हर घर को नल द्वारा मानकों के अनुसार शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की योजना का लाभ प्रदेशवासियों को मिल सकेगा। देश में इस प्रकार की पहल करने वाला उत्तराखण्ड पहला राज्य होगा, जो आम आदमी के जीवन से जुड़ी इस योजना के लिये मात्र एक रुपये में कनेक्शन उपलब्ध करायेगा।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ‘जल जीवन मिशन’ के तहत होने वाले कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता में रखा गया है। 2024 से पूर्व हमें ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में जल पहुंचाना है। इसके लिए प्रत्येक वर्ष का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें पानी की उपलब्धता के साथ ही शुद्धता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है तथा पानी की गुणवत्ता के साथ सभी क्षेत्रों के लिए इसके तहत पूरा प्लान भी बनाया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत आगामी दो वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में 75 प्रतिशत तक पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस वर्ष 3 लाख 58 हजार 880 घरों को इस मिशन के तहत पेयजल उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने कहा कि अर्द्ध नगरीय क्षेत्रों के लिए भी घरों में प्रतिदिन 16 घण्टे पेयजल की उपलब्धता के लिए 22 अर्द्धनगरीय क्षेत्रों में कार्य किये जा रहे हैं। इस योजना के तहत 96 हजार 797 घरों को लाभान्वित किया जायेगा।